Thursday, May 2, 2024
No menu items!

भाजपा ने किसानों, नौजवानों, मजदूरों सभी के अरमानों का गला घोटने का काम किया है: पी.एल. पुनिया

Must Read

बाराबंकी: भाजपा सरकार की झूठ फरेब की कहानी जनता के सामने आ गयी है देश की जनता को विश्वास हो गया है कि भाजपा विकास की नहीं बदले की राजनीति करती है भाई से भाई के बीच नफरत की दीवार खड़ी करने वालों को सत्ता में बने रहने का कोई हक नही है पिछले दस वर्षो से भाजपा सबका साथ सबका विकास का राग अलाप रही है लेकिन हकीकत में दस सालों मे भाजपा ने अपने पूंजीपति मित्रों को ही लाभ पहुंचाया है और किसानों, नौजवानों मजदूरों सभी के अरमानों का गला घोटने का काम किया है गांव गरीब खलिहान की खुशहाली के लिये इण्डिया गठबन्धन के प्रत्याशी तनुज पुनिया को हाथ के पंजे के निशान का बटन दबाकर भारी बहुमत से कामयाब बनायें।
उक्त उद्वगार केन्द्रीय चुनाव समिति के सदस्य स्टार प्रचारक पूर्व सांसद डा0 पी0एल0 पुनिया आज इण्डिया गठबन्धन के प्रत्याशी तनुज पुनिया के समर्थन मे विधान सभा क्षेत्र कुर्सी की न्याय पंचायत के खिंझना के अकम्बाघाट चौराहा तथा विधान सभा क्षेत्र बाराबंकी के विकासखण्ड देवां के ग्राम सिपहिया मे स्व0 श्री राम यादव स्मारक हाईस्कूल के प्रांगण में आयोजित जनसभा में व्यक्त किये जनसभा के दौरान सदर विधायक धर्मराज यादव उर्फ सुरेश यादव, पूर्व विधायक श्रीमति राज लक्ष्मी वर्मा पूर्व विधायक स्व0 हरदेव रावत की पत्नी कुसुमलता रावत पूर्व ब्लाक प्रमुख हरख सुरेन्द्र वर्मा विशेष रूप से मौजूद थे।
सदर विधायक सुरेश यादव ने गठबन्धन के प्रत्याशी तनुज पुनिया के पक्ष मे मतदान की अपील करते हुये कहा कि समाजवादी पार्टी ने हमेशा गरीब पिछड़े, दलितो किसानो एवं मजदूरों के हित में काम किया है लेकिन आजकी भाजपा सरकार में समाज के सभी वर्ग परेशान है इस सरकार में अराजकता चरम पर है देश और प्रदेश के हित मे इस सरकार का जाना ही आवाम के हित मे है, पूर्व विधायक राजलक्ष्मी वर्मा तथा पूर्व विधायक स्व0 हरदेव रावत की पत्नी कुसुमलता रावत तथा पूर्व ब्लाक प्रमुख हरख सुरेन्द्र वर्मा ने इण्डिया गठबन्धन के प्रत्याशी तनुज पुनिया को एैतिहासिक मतों से जिताने तथा ई0वी0एम0 मशीन पर हाथ के पंजे के निशान का बटन दबाने की अपील की।
इण्डिया गठबन्धन के प्रत्याशी तनुज पुनिया ने जनसम्पर्क अभियान के इसी क्रम में विकास खण्ड मसौली के करपिया, जकरिया, रहरामऊ, चन्दवारा, सफदरगंज, याकूतगंज, शाहपुर , उधौली न्याय पंचायत के गांवों में व्यापक जनसम्पर्क करके इण्डिया गठबन्घन के पक्ष मे मतदान करने की अपील की उक्त अवसर पर आयोजित चौपालों मे तनुज पुनिया ने कहा कि भाजपा की सरकार न तो अपने घोषणा पत्र मे बेरोजगार नौजवानों किसानों को कुछ नही दिया है लेकिन हम आपको बताने आयंे हैं कि, इण्डिया गठबन्घन की सरकार बनते ही हम हर डिप्लोमा डिग्री घारक को 1 लाख रूपये वार्षिक की पहली पक्की नौकरी देंगे 30 लाख बेरोजगारों को तत्काल सरकारी नौकरी देंगे किसानों को एम0एस0पी0 की गारण्टी देंगे कर्जमाफी करेंगे कर्जमाफी आयोग बनाएंगे प्रत्येक गरीब परिवार की एक महिला को 1 लाख रूपये वार्षिक देकर गरीब परिवार को मजबूती देने का काम करेंगे।
जनसम्पर्क के दौरान इण्डिया गठबन्धन के प्रत्याशी तनुज पुनिया एवं पूर्व सांसद डा0 पी0एल0 पुनिया के साथ मुख्य रूप से कांग्रेस अध्यक्ष मो0 मोहसिन, समाजवादी पार्टी अध्यक्ष हाफिज अयाज, पूर्व प्रमुख जमील अहमद, पूर्व प्रमुख यासिर अराफात किदवई उर्फ (अर्फू) सुरेश चन्द्र बैसवार, मोहम्मद इजहार एड0 प्रीतम सिंह, पूनम यादव, मोईनुद्दीन अंसारी, दिनेश बैस, आमिर किदवई, मो0 सफी आजाद, विनय यादव, रमेश यादव, राम प्रकाश रावत, सुरेश चन्द्र यादव, सहजादे आलम वारसी, महेन्द्र पाल वर्मा, फरीद अहमद, मोहम्मद आरिफ करपिया, अखिलेश यादव, उबैद शानू, रामहर्ष बंशल, ओमकार यादव, मोहम्मद रिजवान, जगरूप वर्मा, जाबिर अली, अवधराम वर्मा, हाजी अहमद, त्रिभुवन यादव, अरूण यादव, पप्पू यादव, गाजी हसन, सन्तोष यादव, सहित दर्जनों की संख्या में इण्डिया गठबन्धन के कार्यकर्ता मौजूद थे।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img
Latest News

इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी तनुज पुनिया ने किया नामांकन…

बाराबंकी: 1मई - इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी तनुज पुनिया ने आज सिविल लाइन स्थित पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीमती...
- Advertisement -spot_img

More Articles Like This

- Advertisement -spot_img