बाराबंकी: 24 अप्रैल, कांग्रेस पार्टी का घोषणा पत्र सच्चाई का एैसा दस्तावेज है जिसने भाजपाइयों की नींद उड़ा दी है इस घोषणा पत्र में जिसमें समाज के सभी वर्गों को न्याय देने की बात कही गयी है उसे इस देश केे नौजवान, किसान, महिलायें, मजदूरों, आदिवासियों सभी का अपार जनसमर्थन मिला है जिसके चलते 2024 के आम चुनाव में इण्डिया गठबन्धन भाजपा को करारी शिकस्त देकर देश में सरकार बनाने जा रहा है मैं आपसे यह अनुरोध करने आया हूँ कि आपके स्नेह, प्रेम, आर्शीवाद से मेरी जीत का अन्तर निरन्तर बढ़ा रहा है यह जीत एैतिहासिक हो इसके लिये एक भी वोट बचना नही चाहिये आपका प्यार सहयोग ही मेरी जीत की गारण्टी है।
उक्त निवेदन इण्डिया गठबन्धन के प्रत्याशी तनुज पुनिया ने आज विधानसभा क्षेत्र रामनगर की न्याय पंचायत रूहेरा, सेमराय, जुरौन्डा में व्यापक जनसम्पर्क अभियान के दौरान स्थानीय आवाम से किया।
उक्त अवसर पर इण्डिया गठबन्धन के प्रत्याशी तनुज पुनिया ने ग्राम सुढ़ियामाऊ, मीरपुर, डफरपुर, खलसापुर, मीरापुर, नदुऊपारा, कनिकापुर, विकपुरवा, महमूदपुर, बुढगौरा, कन्दरवल, कुशबेहटा, हरसौली, कटहली, सेमराय, गौराचक, गौरापुरवा, हथेईया, रानीगंज, रहटा, पृथ्वीपुरवा, अमराइगांव, भुण्ड, सुबेदारपुरवा, पिपरीमहार, मल्लापुर, ततेहरा, मरौचामिश्री में व्यापक जनसम्पर्क अभियान कर इण्डिया गठबन्घन को जिताने की अपील की, जनसम्पर्क अभियान के दौरान सद्दाम हुसैन, अनूप सिंह, बृजेश सिंह, श्रवण कुमार, अमित वर्मा, निरंजन श्रीवास्तव, रंजीत जैसवाल, देव नारायन सिंह पूर्व प्रधान सेमराय, अन्नू वर्मा, अवधेश रावत, नन्द कुमार मौर्या, रामसिंह मौर्या, रामसिंह वर्मा, अनूप सिंह प्रधान सेमराय, राधेश्याम तिवारी, दीपू वर्मा खलसापुर, नौमीलाल गौतम, राधेश्याम गौतम, पृथ्वी यादव, सोनेलाल गौतम, हरिनन्द सिंह गौतम, राजेन्द्र बौद्ध, रामकुमार लोधी सहित दर्जनों कांग्रेसजन तथा समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता उनके साथ थे।