Saturday, November 23, 2024
No menu items!

कोलकाता और पंजाब ने मिलकर रिकॉर्ड्स बुक को दहला दिया, T20 क्रिकेट में बना डाला नया कीर्तिमान…

Must Read

दिल्‍ली: कोलकाता नाइटराइडर्स और पंजाब किंग्‍स के बीच शुक्रवार को ईडन गार्डन्‍स पर खेले गए आईपीएल 2024 के 42वें मैच में इतिहास रचा गया। दोनों टीमों ने कुल मिलाकर मैच में 42 छक्‍के जड़े जो कि पुरुषों के टी20 मैच में सबसे ज्‍यादा हैं। कोलकाता नाइटराइडर्स की तरफ से पारी में कुल 18 जबकि पंजाब किंग्‍स की तरफ से 24 छक्‍के जड़े गए।

बता दें कि ईडन गार्डन्‍स पर खेले गए मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स ने पहले बल्‍लेबाजी करके 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 261 रन बनाए। जवाब में पंजाब किंग्‍स ने 18.4 ओवर में केवल दो विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल कर लिया। पंजाब किंग्‍स ने आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज करके भी नया कीर्तिमान स्‍थापित किया। उसने 8 गेंदें शेष रहते 8 विकेट से केकेआर को मात दी।

बहरहाल, यह मुकाबला दोनों टीमों की तरफ से उड़ाए गए हवाई शॉट्स के कारण यादगार बन गया। यह कहना गलत नहीं होगा कि दोनों टीमों के बैटर्स ने मिलकर रिकॉर्ड्स बुक को दहला दिया। दरअसल, इस मैच में कुल 42 छक्‍के लगे। इससे पहले एक टी20 मैच में सबसे ज्‍यादा छक्‍के लगने का रिकॉर्ड संयुक्‍त रूप से एसआरएच बनाम एमआई और आरसीबी बनाम एसआरएच के नाम दर्ज थे। यह दोनों मुकाबले भी मौजूदा सीजन में खेले गए थे।

एक टी-20 मैच में सबसे ज्‍यादा छक्‍के लगे

  • 42 – केकेआर बनाम पीबीकेएस, कोलकाता, आईपीएल 2024
  • 38 – एसआरएच बनाम एमआई, हैदराबाद, आईपीएल 2024
  • 38 – आरसीबी बनाम एसआरएच, बेंगलुरु, आईपीएल 2024
  • 37 – बल्‍ख लीजेंड्स बनाम काबुल जवानन, शारजाह, एपीएल 2018/19
  • 37 – एसकेएनपी बनाम जेटी, बासेटेरे, सीपीएल 2019

पंजाब का अनोखा रिकॉर्ड

पंजाब किंग्‍स ने आईपीएल की एक पारी में सबसे ज्‍यादा छक्‍के जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। पंजाब किंग्‍स ने पारी के दौरान 24 छक्‍के जमाए थे। पंजाब किंग्‍स ने सनराइजर्स हैदराबाद का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्‍होंने मौजूदा सीजन में आरसीबी के खिलाफ 22 छक्‍के जड़े थे। यही नहीं, सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्‍ली कैपिटल्‍स के खिलाफ भी पारी में 22 छक्‍के जमाए थे।

IPL की एक पारी में सबसे ज्‍यादा छक्‍के

  • 24 – पीबीकेएस बनाम केकेआर, कोलकाता, 2024
  • 22 – एसआरएच बनाम आरसीबी, बेंगलुरु, 2024
  • 22 – एसआरएच बनाम डीसी, दिल्‍ली, 2024
  • 21 – आरसीबी बनाम पीडब्‍ल्‍यूआई, बेंगलुरु, 2013

200 पार पहुंचकर फिर हारा KKR

कोलकाता के लिए मानों 200 रन बनाना बच्चों का खेल हो गया है। शाहरुख खान की टीम ने आठ मैचों में पांचवीं बार 200 का आंकड़ा पार किया है। इस सत्र में वह लगातार तीसरी बार 200 रन व दूसरी बार 250 रनों के पार पहुंची है। कोलकाता ने इससे पहले हैदराबाद, दिल्ली, राजस्थान व बेंगलुरू के विरुद्ध 200 का आंकड़ा पार किया था, हालांकि 200 रन बनाकर भी वह दो बार हार चुकी है।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img
Latest News

घोषित हुआ यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा का रिजल्ट,174316 अभ्यर्थी सफल….

लखनऊ: यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल पुलिस भर्ती परीक्षा में 34 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने भाग लिया था। इन सभी...
- Advertisement -spot_img

More Articles Like This

- Advertisement -spot_img