Tuesday, May 21, 2024
No menu items!

इण्डिया गठबन्धन की सरकार बनेगी तो किसान का कर्ज माफ होगा, नौजवान को पक्की नौकरी मिलेगी: पी.एल. पुनिया

Must Read

बाराबंकी: मोदी सरकार ने किसानों के अरमानों पर बिजली गिरायी है इनकी सरकार में देश का अन्नदाता खून के आँसू बहा रहा है सरकार की जिद के चलते 800 किसानों को अपनी जिंदगी गवानी पड़ी लेकिन ना तो उनकी आय दुगनी हुयी और न ही न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारण्टी मिली 2024 के लोकसभा के चुनाव जो इस देश के अन्नदाता, नौजवान के मान सम्मान का चुनाव है जिसमें किसान और नौजवान अपनी बेवसी का बदला वोट की ताकत से लेगा और हाथ के पंजे के निशान का बटन दबाकर इण्डिया गठबन्धन के प्रत्याशी तनुज पुनिया को भारी मतों से विजयी बनायेगा।
उक्त उद्वगार सदर विधायक धर्मराज उर्फ सुरेश यादव ने आज विकास खण्ड बंकी के ग्राम टेटेपुर लखैचा में इण्डिया गठबन्धन के प्रत्याशी तनुज पुनिया के समर्थन में प्रदीप कुमार यादव प्रबन्धक सन्त सीताराम पब्लिक स्कूल द्वारा आयोजित जनसभा में व्यक्त किये जिसकी अध्यक्षता अयोध्या दास (महन्त) तथा संचालन मोहम्मद ईसा ने किया विशिष्ट अतिथि के रूप में जनसभा में पूर्व संासद डा0 पी0एल0 पुनिया, पूर्व विधायक राम मगन रावत तथा विकास खण्ड हरख के पूर्व प्रमुख सुरेन्द्र सिंह वर्मा विशेष रूप से मौजूद थे।
पूर्व सांसद डा0 पी0एल0 पुनिया ने इण्डिया गठबन्धन के पक्ष मे मतदान करने की अपील करते हुये कहा कि देश के प्रधानमंत्री आवाम से झूठ बोलने का काम कर रहे हैं कांग्रेस पार्टी किसी का हक छीनने मे नही हक दिलाने मे विश्वास करती है देश की जनता को उसका हक मिले उसके साथ न्याय हो इसलिये पार्टी में पाँच न्याय व 25 गारण्टी के साथ जनता के बीच इस चुनाव मे आयी है जिसमे भाजपा ही नही इस देश के प्रधानमंत्री तक की नींद उड़ा दी है क्योंकि कांग्रेस पार्टी का न्याय पत्र एक ऐसा गारण्टी युक्त दस्तावेज है जिसमें देश की जनता की समस्याओं का समाधान है जिसमें स्पष्ट शब्दों में लिखा है कि अगर इण्डिया गठबन्धन की सरकार बनेगी तो किसान का कर्ज माफ होगा डिग्री धारक नौजवान को एक लाख रूपया सालाना की पक्की नौकरी मिलेगी । गरीब परिवार की एक महिला को 8500 रूपया हर माह आर्थिक मदद करके इण्डिया गठबन्धन की सरकार गरीब परिवार को मजबूती प्रदान करने का काम करेगी और ये सब तभी सम्भव होगा जब देश मे भाजपा सरकार का पतन होकर देश मे इण्डिया गठबन्धन की सरकार बनेगी।
पूर्व विधायक राम मगन रावत व पूर्व ब्लाक प्रमुख हरख सुरेन्द्र सिंह वर्मा ने इण्डिया गठबन्घन के प्रत्याशी तनुज पुनिया को भारी बहुमत से जिताने की अपील करते हुये कहा कि किसान नौजवान महिला विरोधी भाजपा सरकार का असली चेहरा जनता के सामने आ गया है इस चुनाव में जनता ने भाजपा सरकार को तगड़ा सबक सिखाने का मन बना लिया है इसका जाना इण्डिया गठबन्धन की सरकार बनना बिलकुल तय है।
जनसम्पर्क अभियान के इसी क्रम में इण्डिया गठबन्घन के प्रत्याशी तनुज पुनिया ने विकास खण्ड देवां के कांग्रेस अध्यक्ष फरीद अहमद के साथ रसूलपुर किदवई, अजगना, गोदहा, बेरहरा, बिकौलिया, करखा, दुपहटा, रमना, गौरिया, अलीपुर, टिकरापट्टी, रामपुर, साहपुर, करौंदा, मैनाहार, तिंदोला, मुरादाबाद, नरगिसमऊ, सरसौंदी, मैदानपुरवा, सहियारा, अक्षरीपुरवा, बबुरीगाँव मे प्यापक जनसम्पर्क अभियान कर इण्डिया गठबन्धन के पक्ष में मतदान करने की अपील की जनसम्पर्क अभियान के दौरान सुशील सिंह, सरफुद्दीन, प्रमोद कुमार, सलीमुद्दीन सहित दर्जनों की संख्या में इण्डिया गठबन्धन के साथी साथ में थे। तथा ब्लाक स्तरीय संवाद सम्मेलन में मुख्य रूप से समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष हाफिज अयाज कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद मोहसिन, सुरेश गौतम, श्रीमती गौरी यादव, शिव बहादुर वर्मा, अखिलेश वर्मा, संतोष जायसवाल, प्रीतम वर्मा, गौतम रावत, रामचन्द्र यादव, हिमायु नईम खाँ, राम हरख रावत, जगमोहन रावत, विनोद यादव, विजय यादव, रंजीत रावत, सुधीर यादव, रामगोपाल रावत, फरहान किदवाई, पूनम यादव, प्रदीप वर्मा, राशिद भाई, अंसिका रावत, सिकन्दर अब्बास रिजवी, संजय बाबा, राम सागर वर्मा, रोहित यादव, लायकराम यादव, हरिकरन यादव, लल्ला यादव, अरशद अहमद, आजम मलिक, शान सिद्दीकी, यूसुफ अब्दुल्ला, इंद्रसेन यादव, अम्रेस यादव, संदीप प्रजापति, फैसल किदवई, गोलू यादव, सुमन यादव, सुराजा यादव, गीता देवी, सहित सैंकड़ों की संख्या में स्थानीय आवाम मौजूद थी।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img
Latest News

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी उस राजनैतिक परिवार से सम्बन्धित थे जिसकी चार पीढ़ियों ने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान एवं उसके बाद देश की सेवा...

बाराबंकी: देश में पीढ़ीगत बदलाव के अग्रदूत 40 वर्ष की उम्र में प्रधानमंत्री बनने वाले श्री राजीव गांधी भारत...
- Advertisement -spot_img

More Articles Like This

- Advertisement -spot_img