बाराबंकी: जिस सरकार में कर्ज से डूबा किसान आत्महत्या पर मजबूर हो नौजवान रोजगार की तलाश में डिग्री लेकर सड़क पर घूम रहा हो महिलायें घर से निकलने मे डर महसूस कर रही हो गरीब, मजदूर का घर न चल पा रहा हो उस सरकार ने सत्ता में बने रहने का हक खो दिया है। 2024 का आम चुनाव भाजपा सरकार को हटाकर देश के संविधान और प्रजातन्त्र को बचाने का चुनाव है आपके घरों में खुशहाली आये इसके लिये मैं आपसे आपका आर्शीवाद वोट की अपेक्षा लेकर आपके बीच में यह निवेदन करने आया हूं कि इस देश की खुशहाली और तरक्की के लिये आप सभी इण्डिया गठबन्धन के पक्ष में मतदान करें।
उक्त उद्वगार इण्डिया गठबन्धन के प्रत्याशी तनुज पुनिया ने आज विकास खण्ड सिद्धौर में पूर्व विधायक राम मगन रावत के साथ व्यापक जनसम्पर्क अभियान के दौरान जन संवाद चौपालो मे व्यक्त किये इसी क्रम में चुनाव अभियान को गति प्रदान करते हुये पूर्व सांसद डा0 पी0एल0 पुनयिा ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अरविन्द सिंह गोप के साथ विकास खण्ड सिरौलीगौसपुर के ग्राम किन्तूर में नियाज अहमद अंसारी द्वारा आयोजित ईद मिलन समारोह में शिरकत करके ईद के त्योहार की बधाई दी तथा इण्डिया गठबन्धन के पक्ष में मतदान करने की अपील की कार्यक्रम की अध्यक्षता जनता इण्टर कॉलेज के प्रबन्धक विनोद कुमार यादव ने की और विशिष्ट अतिथि के रूप में सिरौलीगौसपुर ब्लाक की प्रमुख श्रीमती रेनू वर्मा मौजूद थी।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पूर्व मंत्री अरविन्द सिंह गोप नेे आयोजित ईद मिलन समारोह में सभी को बधाई देते हुये इण्डिया गठबन्धन के प्रत्याशी तनुज पुनिया को भारी मतों से जिताने की अपील करते हुये कहा कि, संसदीय क्षेत्र बाराबंकी में इण्डिया गठबन्धन के पक्ष में हवा चल रही है विधानसभा क्षेत्र हैदरगढ़, जैदपुर, बाराबंकी कुर्सी और रामनगर का एक-एक समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता पूरी मजबूती से इण्डिया गठबन्धन के प्रत्याशी को जिताने में लगा है संसदीय क्षेत्र बाराबंकी समाजवादियों का गढ़ है उसमें समाजवादियों ने ठाना है कि तनुज पुनिया को सांसद बनाना है जिसे हर हाल में वह पूरा करेगा समाजवादी अपने वचन से कभी पीछे नहीं हटेगा।
पूर्व सांसद डा0 पी0एल0 पुनिया ने सभी उपस्थित समुदाय को ईद की मुबारकबाद देते हुये कहा कि 2024 के आम चुनाव में जनता ने भाजपा के मायाजाल से निकलने और इण्डिया गठबन्घन के पक्ष में मतदान करने का मन बना लिया है वह इस बात को समझ गया है कि वोट की राजनीति के चलते मोदी और योगी झूठ की राजनीति का सहारा ले रहे हैं कांग्रेस पार्टी विकास की राजनीति करती है उसकी कथनी और करनी में कोई अन्तर नहीं है हमारा चुनावी न्याय पत्र जो देश की जनता की समस्याओं के निदान का एैतिहासिक दस्तावेज है उस पर गलत टिप्पणी करके उन्होने साबित कर दिया है कि उनको देश जनता की मंहगाई, बेरोजगारी की समस्या से कोई लेना देना नहीं है इस देश की जनता का कांग्रेस पार्टी के न्यायपत्र को भारी समर्थन मिल रहा है आप यकीन मानो चुनाव परिणाम आश्चर्यजनक होंगे और इण्डिया गठबन्धन की संसदीय क्षेत्र बाराबंकी में एैतिहासिक विजय के साथ ही प्रदेश में इण्डिया गठबन्धन भाजपा को करारी शिकस्त देगा।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सदर विधायक धर्मराज यादव उर्फ सुरेश यादव, विधायक गौरव रावत, ब्लाक प्रमुख सिरौलीगौसपुर श्रीेमती रेनू वर्मा, पूर्व विधायक राम मगन रावत, पूर्व विधायक रामगोपाल रावत, सुरेन्द्र सिंह वर्मा, सरताज चौधरी, मोहम्मद मोहसिन, फरूख मोबीन, डा0 कुलदीप सिंह, अजय वर्मा बबलू, आयोजक पूर्व प्रधान अमित सिंह, बृजपाल सिंह उर्फ ज्ञानू सिंह, पप्पू सिंह पूर्व जिला पंचायत सदस्य, प्रभात सिंह, गुड्डू सिंह, सभाजीत सिंह प्रधान, अखिलेश सिंह प्रधान, अनिल यादव प्रधान, चन्दन सिंह प्रधान, अतीक चौधरी, राजेश सिंह, आशीष सिंह, अनूप सिंह प्रधान, दशरथ सिंह, सन्तोष सिंह, राहुल सिंह, बाबूराम मौर्या, लल्लन सिंह, डा0 साजिद, पठानी भाई, रमाकान्त मौर्या, सहित सैंकड़ों की संख्या में स्थानीय आवाम मौजूद थी।
बाराबंकी का एक-एक समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता पूरी मजबूती से तनुज पुनिया को जिताने में लगा है: अरविन्द सिंह गोप
Must Read