नई दिल्ली: चुनाव के महापर्व में लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से तरह-तरह के अभियान चलाए जाते हैं। इन अभियानों में कई बार रचनात्मकता लाने का प्रयास किया जाता है, जिससे अधिक से अधिक लोग इससे प्रभावित होकर मतदान में हिस्सा लें। ऐसा ही एक अनोखा अभियान इन दिनों मध्य प्रदेश के धार जिले में भी देखने को मिल रहा है, जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बन रहा है।
दरअसल यहां पर मतदान जागरूकता कार्यक्रम के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से लेकर पंचायत सचिव और बीएलओ घर-घर पहुंचकर लोगों को मतदान करने का संदेश दे रहे हैं। इसी सिलसिले में एक अनोखी पहल शुरू की गई है, जहां पर शादी के कार्ड जैसा मतदान का आमंत्रण पत्र छपवाया गया है और लोगों को दिया जा रहा है।
भूल न जाना आने को
इसमें शादी के न्योते की तर्ज पर लिखा हुआ है कि भेज रहे हैं स्नेह निमंत्रण मतदाता तुम्हे बुलाने को, भूल न जाना वोट डालने आने को। फिर शादी की तिथि और जगह के स्थान पर मतदान का दिवस और मतदान केंद्र की जानकारी दी गई है। यहां तक की शादी के कार्ड की ही तरह स्वागतकर्ता, निवेदक, दर्शनाभिलाषी तक के नाम दिए गए हैं।