Thursday, April 3, 2025
No menu items!

लखनऊ में भाजपा पर जमकर बरसे अखिलेश यादव, बोले- किसानों की आय दोगुनी तो नहीं की बल्कि कर दिया बर्बाद…

Must Read

लखनऊ: मोहनलालगंज और लखनऊ लोकसभा प्रत्याशियों के समर्थन में दुबग्गा में आयोजित जनसभा में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि ये चुनाव संविधान मंथन का है। एक तरफ संविधान भक्षक हैं, दूसरी ओर समाजवादी और इंडिया गठबंधन ने संविधान की रक्षा करने का निर्णय लिया है।

अखिलेश यादव ने लेटरल एंट्री से बनाए गए आइएएस को लेकर बोला कि इसमें कोई आरक्षण नहीं दिया गया। लेटरल एंट्री वाले तीन साल में नौकरी करके भारत छोड़कर चले गए हैं।

 

मोहनलालगंज लोकसभा के नाम का अर्थ का जिक्र करते हुए कहा कि मोहन का मतलब भगवान कृष्ण है और वह हमारे मन में रहते हैं। लाल टोपी हमारे सिर का ताज है। कई शहरों में गारंटी वाली होर्डिंग लगी है, इसमें से डबल इंजन वाला एक इंजन पहले से गायब है। इनकी सरकार में न कौशल का विकास हुआ है और न किशोरों को कुछ मिला है। किसानों को उनकी आय दोगुनी होने की बात कही गई थी। किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई, बल्कि उनको बर्बाद कर दिया।

किसानों का कर्जा नहीं हुआ माफ

उद्योगपतियों से मिलकर उनकी जमीन कब्जा करने की तैयारी थी। किसानों के आंदोलन के कारण काला कानून वापस लिया, पैदावार का कानूनी अधिकार नहीं दिया। हमारी सरकार आई तो किसानों को पैदावार का कानूनी अधिकार देंगे। किसानों का पूरा कर्जा माफ होगा। जिन लोगों का पांच करोड़ का कर्जा था वो माफ कर दिया गया, लाखों का किसानों का कर्जा माफ नहीं हुआ।

लखनऊ में निवेश के आयोजनों से नौजवानों को बहुत उम्मीद थी। नौजवानों को निवेश के झूठे सपने दिखाए गए। बोला गया कि बड़ा निवेश करेंगे, इससे नौकरी और रोजगार मिलेंगे। जब नौकरी निकली तो उनके पेपर लीक हो गए। नौकरी तो छीनी एक तिहाई का जीवन बर्बाद कर दिया। अग्निवीर की सेना की नौकरी चार साल की कर दी है, भाजपा आई तो पुलिस की नौकरी भी तीन साल की होगी। जैसे पार्ले जी का पहले पैकेट बड़ा था, अब उसमें पांच बिस्किट होते हैं। एक समय आएगा एक ही बिस्किट होगा। वह महंगाई को लेकर भाजपा को घेर रहे थे ।

भाजपा पर लगाया आरोप
लखनऊ एयरपोर्ट, बंदरगाह, रेलवे स्टेशन टेलीकाम कंपनी बेचने का भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि आधी रात को नोटबंदी होगी किसे पता था। पहले पैरासिटामोल 500 एमजी खाने पर बुखार उतर जाता था, अब डोलो 650 एमजी खाना पड़ता है। हमने 100 नंबर पुलिस बनाया था इन्होंने 112 कर दिया। तब से पुलिस का रेट बढ़ गया है। हम सरकारी कोटे पर मिलने वाले राशन की गुणवत्ता बेहतर करेंगे। आटा के साथ डाटा भी फ्री देंगे।

जब से इलेक्टोरल बॉन्ड को पोल खुली है, तबसे इनका बैंड बजा हुआ है। कोरोना वैक्सीन लगवाकर करोड़ो का चंदा लिया गया, अब वो कंपनी कह रही है कि वैक्सीन वापस लेंगे। जिनको लग गया है उनका क्या होगा। बीजेपी की केमेस्ट्री खराब तो थी ही, जैसे जैसे वोट पड़ रहे हैं इनकी अंकगणित भी बिगड़ रही है। दिल्ली वाले जिले में राजधानी ढूंढने लगे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img
Latest News

आजमगढ़ जिले में तरवा थाने के बाथरूम में युवक ने लगाई फांसी, ग्रामीणों ने मचाया बवाल…

आजमगढ़: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में तरवा थाने में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आक्रोशित परिजन...
- Advertisement -spot_img

More Articles Like This