Thursday, April 3, 2025
No menu items!

देश के अन्नदाता के प्रति मोदी सरकार हमेशा ही संवेदन हीन और क्रूर रही है: तनुज पुनिया

Must Read

बाराबंकी: देश के अन्नदाता के प्रति मोदी सरकार हमेशा ही संवेदन हीन और क्रूर रही है किसानो को उनकी उपज का सही मूल्य नही मिल रहा है खेतिहर मजदूर की दशा इस सरकार में बद से बदतर है इण्डिया गठबन्धन देश के अन्नदाता के दर्द को कम करने और खेती को एक आकर्षक आजीविका बनाने के लिये प्रतिबद्ध है।

इण्डिया गठबन्धन की सरकार बनते ही हम स्वामीनाथन आयोग की सिफारिस के अनुसार न्यूनतम समर्थन मूल्य किसानों को देंगे किसानों का कर्जा माफ होगा, फसल बीमा योजना को खेत और किसानों के अनुरूप मनाया जायेगा और उसके सभी दावों का निराकरण 30 दिनों के भीतर किया जायेगा हर डिप्लोमा धारक नवजवान को 1 लाख रूपया सालाना की पक्की नौकरी देने का काम इण्डिया गठबन्घन की सरकार करेगी किसान के घर में खुशहाली आये इसके लिये इस देश से किसान, नवजवान विरोधी भाजपा सरकार का जाना और इण्डिया गठबन्घन की सरकार का आना नितांत आवश्यक है आप के घरों में खुशहाली आये और आपके बच्चों का भविष्य खुशहाल रहे इसके लिये इण्डिया गठबन्धन के पक्ष में मतदान करने की अपील करने आपके बीच में आया हूँ आने वाली 20 मई को ई0वी0एम0 मशीन के पहले खाने में हाथ के पंजेे के निशान का बटन दबाकर मुझे अपना जनसेवक चुनकर सेवा का अवसर दें।

कांग्रेस पार्टी के इण्डिया गठबन्घन के प्रत्याशी तनुज पुनिया ने आज ग्राम कुतलूपुर, सलारपुर, बसारा, टड़वा, गदमानपुर, खजुरिहा, कालगाँव, मदारपुर, खैरातपुर, गनेशपुरवा, गंगौली, गुडौली, रमवापुर, के व्यापक जन सम्पर्क अभियान के दौरान आयोजित चौपालों में व्यक्त किये जनसम्पर्क अभियान के दौरान के0सी0 श्रीवास्तव सिकन्दर अब्बास रिजवी, अजय पाल रावत, विजयपाल गौतम रामानुज यादव, इन्द्रेश शर्मा, राम लखन गौतम, राम सरन यादव, गुड्डू प्रधान, राम सुमिरन पूर्व प्रधान, रामशंकर वर्मा, संजय कुमार, रामकरन, अंकित वर्मा, अजय कुमार वर्मा, वीर कुमार वर्मा, मनीष गौतम, नरेश गौतम, मंशाराम गौतम, छोटेलाल, राजेश वर्मा, शैलेन्द्र वर्मा, रमेश वर्मा, आदि इण्डिया गठबन्धन के साथी तनुज पुनिया के साथ थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img
Latest News

आजमगढ़ जिले में तरवा थाने के बाथरूम में युवक ने लगाई फांसी, ग्रामीणों ने मचाया बवाल…

आजमगढ़: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में तरवा थाने में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आक्रोशित परिजन...
- Advertisement -spot_img

More Articles Like This