बाराबंकी: देश का भविष्य युवाओं में निहित है लेकिन भाजपा सरकार में सबसे अधिक उत्पीड़न नौजवान, किसान का हुआ है जिसके कारण आज देश के युवाओं को बेरोजगारी के साथ-साथ निराशा का सामना करना पड़ रहा है जिसका मूल कारण देश में बड़े पैमाने पर फैली बेरोजगारी है इण्डिया गठबन्धन की सरकार एक सशक्त युवा न्याय कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं की आकांक्षा को पूरा करेगी देश में इण्डिया गठबन्घन की सरकार बनते ही हर डिग्री धारक नौजवान को एक लाख रूपये सालाना की पक्की नौकरी देगी सरकार नौकरी परीक्षाओं के लिये पेपर लीक होने पर उसका निपटारा करने के लिये फास्टैक अदालतों का निर्माण करेगी और पीडितों को आर्थिक मुआवजा प्रदान करेगी।
इण्डिया गठबन्धन के प्रत्याशी तनुज पुनिया ने आज नगरपालिका परिषद बाराबंकी के वार्ड मकदूमपुर तथा दशहराबाग में दानिश सिद्दीकी एडवोकेट राष्ट्रीय सचिव यूथ ब्रिगेड समाजवादी पार्टी एवं राजीव सिंह राजा एडवोकेट प्रदेश सचिव यूथ ब्रिगेड सपा एवं नौजवानों के साथ व्यापक जनसम्पर्क अभियान कर इण्डिया गठबन्घन के पक्ष में मतदान किये जाने के अपील के दौरान कही, जनसम्पर्क के दौरान में विरेन्द्र प्रताप यादव, इरफान कुरैशी, सभासद लल्ला यादव, रोहित कश्यप जिलाध्यक्ष समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ, अर्जुन वर्मा जिला महासचिव समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ, दिनेश वैश, शबनम वारिस, संजीव मिश्रा, सिकन्दर अब्बास रिजवी सनि यादव, तसलीमन खान, सजीवन रावत, सवितानन्दन जयसवाल, संजय सिंह भदौरिया, नन्द किशोर वर्मा, मुकुल वाल्मीकी, यूपी सिंह सहित दर्जनों इण्डिया गठबन्घन के कार्यकर्ता मौजूद थे।