लखनऊ: उत्तर प्रदेश के वाराणसी लोकसभा चुनाव के नामांकन के पांचवें दिन सोमवार को सिर्फ छह प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया। इनमें निर्दल प्रत्याशी सोनिया जैन, विकास सिंह, सचिन कुमार, नीरज सिंह, अमित सिंह व शिवम सिंह शामिल रहे। इस तरह अब तक कांग्रेस समेत कुल 14 प्रत्याशियों ने वाराणसी लोकसभा सीट के लिए पर्चा भरा है।
मंगलवार को नामांकन का आखिरी दिन है। पांचवें दिन भी नामांकन पत्र नहीं पाने, चालान फार्म नहीं जमा कर पाने से नाराज आधा दर्जन से अधिक उम्मीदवार नामांकन की अवधि समाप्त होने के बाद शाम चार बजे कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार पर धरने पर बैठ गए। हालांकि रात साढ़े नौ बजे उन्होंने अपना धरना समाप्त कर दिया।
भइया, मान गए-मोदी जी भगवान हैं…
कॉमेडियन श्याम रंगीला सोमवार को नामांकन पत्र लेने कलेक्ट्रेट पहुंचे लेकिन नामांकन पत्र नहीं पा सके। तीन घंटा लाइन में लगने के बाद वापस जाते वक्त पत्रकारों से हाथ जोड़कर अपने अंदाज में बोले, ‘भइया मान गए-मोदी जी भगवान हैं…।’
नामांकन पत्र निरस्त करने की साजिश अपना दल कमेरावादी के प्रदेश महासचिव व पीडीएम उम्मीदवार गगन प्रकाश यादव न मुख्य चुनाव आयुक्त को मेल व पत्र भेजकर शिकायत की है कि प्रशासन जानबूझकर नामांकन पत्र निरस्त करने की साजिश कर रहा है।
त्रुटि पर नोटिस देने के बाद भी दस्तावेज जमा नहीं किया जा रहा है। अधिकारी टाल मटोल कर रहे हैं। किसी भी स्थिति में पर्चा खारिज होगा तो प्रदेशव्यापी आंदोलन किया जाएगा।
सतना के रहने वाले निर्दल उम्मीदवार त्रिभुवन पांडेय ने कहा कि ट्रेजरी फार्म जमा कर दिया है लेकिन नामांकन पत्र नहीं जमा हुआ। डॉ. हेमंत ने बताया कि सात मई को ट्रेजरी फार्म जमा किया था पर नामांकन फार्म नहीं मिला।