नई दिल्ली: चेन्नई सुपरकिंग्स के आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में पहुंचने के अरमान टूट गए। रुतुराज गायकवाड़ के नेतृत्व वाली सीएसके को शनिवार को आईपीएल 2024 के 68वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हाथों 27 रन की शिकस्त मिली। इस वर्चुअल नॉकआउट मुकाबले को जीतकर आरसीबी प्लेऑफ में पहुंच गई।
चेन्नई सुपरकिंग्स को प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए मैच जीतने की जरुरत भी नहीं थी। उसे जरुरत थी कि 201 रन बना ले ताकि बेहतर नेट रन रेट के आधार पर प्लेऑफ में क्वालीफाई कर जाए। मगर सीएसके की नैया शिवम दुबे ने डुबा दी, जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से फैंस का दिल जीता था।
पता हो कि रवींद्र और शिवम दुबे के तीन गेंदों के भीतर विकेट गिरे, जिससे सीएसके को तगड़ा झटका लगा। काफी मशक्कत करने के बाद 219 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएसके की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 191 रन बना सकी। सोशल मीडिया पर यूजर्स शिवम दुबे को सीएसके की हार का दोषी ठहराते हुए उन्हें सबसे बड़ा विलेन करार दे रहे हैं।
आरसीबी ने रचा इतिहास
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मौजूदा सीजन में लगातार छठी जीत दर्ज करके प्लेऑफ में जगह बनाई और इतिहास रच दिया। आईपीएल इतिहास में ऐसी कोई टीम नहीं, जिसने शुरुआती 8 मैच में केवल एक मैच जीता और फिर प्लेऑफ में जगह बनाई। यह कमाल केवल आरसीबी की टीम ही कर पाई है। अब देखना दिलचस्प होगा कि आरसीबी का दूसरे क्वालीफायर में राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद में से किससे मुकाबला होगा।