दिल्ली: बुधवार, 19 जून 2024 की देर शाम हैरान करने वाली घटना सामने आई। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने देश भर के विश्वविद्यालयों और डिग्री कॉलेजो में विभिन्न विषयों के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती, जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) प्राप्त करने और शोध कार्यक्रमों (PhD) में दाखिले के लिए पात्रता निर्धारित करने के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) जून 2024 ने रद्द कर दिया। मंत्रालय ने देश भर में पंजीकृत 11 लाख उम्मीदवारों को लिए मंगलवार, 18 जून को आयोजित इस परीक्षा को गड़बड़ी के सामने आए मामलों के चलते रद्द किया।
UGC NET परीक्षा का आयोजन राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने किया, जिसमें पिछले माह 5 मई को मेडिकल, डेंटल, आयुष और नर्सिंग स्नातक दाखिले के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा – यूजी (NEET UG) 2024 का भी आयोजन किया था। इस परीक्षा के आयोजन और फिर एक माह बाद 4 जून क नतीजों की घोषणा बाद से ही मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम को भी रद्द किए जाने मांग लगातार उठाई जा रही है। ऐसे में NEET UG में सफल घोषित किए गए 13 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं में अब तनाव का माहौल है क्योंकि दोनों ही परीक्षाओं का आयोजन शिक्षा मंत्रालय के NTA द्वारा आयोजित किया गया और एक परीक्षा को अनियमितता के चलते रद्द किया जा चुका है और दूसरी को रद्द किए जाने की मांग पिछले डेढ़ माह से उठाई जा रही है।
ऐसे में अब NEET UG में सफल कई स्टूडेंट्स सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी घबराहट जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने प्लेफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, “भयंकर गर्मी और लू के बीच स्टूडेंट्स सेंटर पहुंचे। पैरेंट्स ने बिना किसी व्यवस्था के सेंटर के बाहर इंतजार किया। सेंटर आने-जाने के ट्रैवल और फूड पर हजारों रुपये खर्च हुए। इन सबसे पहले स्टूडेंट्स पूरे वर्ष कड़ी मेहनत की और आखिर में पेपर लीक हो गया।”
NEET में सम्मिलित छात्र-छात्राओं ने सोशल मीडिया पर अपनी चिंता जाहिर की जब उन्हें पता चला कि NEET नहीं बल्कि NET को रद्द किया गया है।