बाराबंकी: वित्त विधेयक पर चर्चा करते हुए केन्द्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने सिंथेटिक मैंथा और नेचुरल मैंथा के एचएसएन कोड को बदलने का आष्वासन दिया। केन्द्रीय मंत्री ने विधेयक पर चर्चा करते हुए कहा कि बाराबंकी सांसद तनुज पुनिया ने नेचुरल मैंथा पर सिंथेटिक मैंथा की तरह 12 प्रतिषत जीएसटी लागू होने का मुद्दा उठाया था। एचएसएन कोड अलग करके जीएसटी कौंसिल की बैठक में चर्चा की जाएगी। विदित है कि 6 अगस्त को वित्त विधेयक पर चर्चा करते हुए बाराबंकी सांसद तनुज पुनिया ने सिंथेटिक मैंथा के साथ-साथ नेचुरल मैंथा पर भी 12 प्रतिषत जीएसटी का मामला उठाया था। तनुज पुनिया ने कहा था कि चीन से सिंथेटिक मैंथा आ रहा है जो नेचुरल मैंथा से बहुत सस्ता होता है, हमारे किसानों को उपज का पूरा दाम नहीं मिल रहा। इसलिए आवष्यक है कि सिंथेटिक मैंथा और नेचुरल मैंथा का एचएसएन कोड अलग किया जाए और नेचुरल मैंथा पर लगा 12 प्रतिषत जीएसटी हटाया जाए।