अम्बेडकर नगर: उत्तर प्रदेश, अम्बेडकर नगर जनपद के कन्या सीनियर बेसिक विद्यालय जलालपुर में लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। सर्व प्रथम बच्चों को एकता दिवस की शपथ दिलाई गई, तत्पश्चात सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण मुख्य अतिथि नोडल संकुल शिक्षक सन्जय कुमार सिंह द्वारा किया गया। इसके बाद रन फार यूनिटी, नारा लेखन एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। रन फार यूनिटी में कक्षा 8 की संगिनी प्रथम एवं कक्षा 6 की सृष्टि दूसरे स्थान पर, नारा लेखन में 7 वी की इसरा एरम प्रथम कक्षा 8 बुशरा फातमा दूसरे स्थान पर रहीं।
राष्ट्रीय एकता एवं साम्प्रदायिक सदभाव विषय पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में कक्षा 8 में उम्मे ऐमन, बुशरा फातमा, सबा आफरीन, कक्षा 7 में फातमा ज़हरा, इसरा एरम, नमरा मरियम एवं कक्षा 6 में युसरा हबीब, जिकरा एरम, इकरा को क्रमश प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर पुरस्कृत किया गया। बच्चों को पुरस्कार प्रदान करते हुए सन्जय कुमार सिंह ने कहा कि देश में राष्ट्रीय एकता और साम्प्रदायिक सदभाव की भावना बलवती हो सकती है अगर हम सरदार पटेल की सोच को आत्मसात कर उसपर अमल करें।
इस अवसर पर मुख्य रूप से राम लाल, प्रशिक्षु शिक्षका लक्ष्मी कन्नौजिया, लाली देवी, पार्वती गोड, सिराज, मेराज हैदर आदि उपस्थित रहे। अन्त में प्रभारी प्रधानाध्यापक डा. मोहममद असअद ने समस्त आगन्तुकों को धन्यवाद दिया।
कन्या सीनियर बेसिक विद्यालय जलालपुर में धूमधाम से मनाई गई लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती…
Must Read