बिहार: आज का दिन पीएम किसान योजना से जुड़े लोगों के लिए बेहद खास होने जा रहा है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 19वीं किस्त जारी करेंगे। किसानों के बैंक खाते में 2-2 हजार रुपये भेजे जाएंगे।
- अगर आप भी पीएम किसान योजना से जुड़े हैं तो आपको किस्त का लाभ लेने के लिए कुछ काम करवाने होते हैं। अगर आपके ये काम पूरे होते हैं तभी आपको किस्त का लाभ मिलता है। जैसे, पहला काम है ई-केवाईसी करवाना। जिन किसानों ने ये काम करवाया है उन्हें किस्त का लाभ मिलता है।
- इसके बाद आपको अपनी पर्सनल जानकारी यहां पर भरनी है जैसे, नाम, उम्र, मोबाइल नंबर आदि
- फिर अपनी बैंक खाते की जानकारी यहां पर भरें और इसके बाद जमीन रिकॉर्ड यहां पर सबमिट करें
- अब आखिर में आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिससे आपको वेरिफाई करवा है और फिर आपका आवेदन हो जाता है।
-
स्टेप 1
- अगर आप भी पीएम किसान योजना के अंतर्गत मिलने वाली किस्त का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको इस योजना में आवेदन करना होता है
- इसके लिए आपको सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होता है
- फिर आपको ‘New Farmer Registration’ वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होता है
- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के 6 वर्ष पूरे हो गए हैं। इस पर पीएम नरेंद्र मोदी ने एक्स पर लिखा “पीएम-किसान के 6 वर्ष पूरे होने पर देशभर के हमारे किसान भाई-बहनों को बहुत-बहुत बधाई। मेरे लिए अत्यंत संतोष और गर्व का विषय है कि अब तक करीब साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये उनके खाते में पहुंच चुके हैं। हमारा ये प्रयास अन्नदाताओं को सम्मान, समृद्धि और नई ताकत दे रहा है। “